रुडकी, अप्रैल 9 -- रणसूंरा निवासी कासिफ ने पुलिस को बताया कि उसके गांव का शाहरुख आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके ऊपर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। एक मामले में उसे शक था कि कासिफ ने उसके खिलाफ पुलिस की मुखबारी की है। इसी रंजिश में शाहरुख और एक अज्ञात युवक ने कासिफ के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। शोरगुल सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुदकमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...