नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली पुलिस आयुक्त कार्यालय से आश्वासन मिलने के बाद राजधानी की जिला अदालतों में वकीलों ने हड़ताल खत्म कर दी। सोमवार को विशेष पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया कि सभी पुलिसकर्मी अब अदालतों में गवाही और सबूत पेश करने के लिए व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे। बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति के महासचिव अनिल बसोया ने कहा कि कोर्ट में पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत मौजूदगी से न केवल गवाही की विश्वसनीयता बढ़ेगी, बल्कि जिरह और सच्चाई तक पहुंचना भी आसान होगा। नई दिल्ली कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव तरुण राणा ने कहा कि बैठक में एसोसिएशनों के पदाधिकारियों व अन्य अधिवक्ताओं ने परिपत्र का स्वागत किया और हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी। वकीलों ने कहा कि उनकी मांग पूरी हो गई है...