पलामू, अगस्त 12 -- पुमेदिनीनगर, प्रतिनिधि। यातायात पुलिस के साथ मारपीट एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में स्टेट इंडस्ट्रिज सिक्यूरिटी फोर्स (एसआईएसएफ) के जमशेदपुर स्थित यूनिट छह के जवान गोविंद कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी जवान, चैनपुर थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव का निवासी है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि यातायात प्रभारी समाल अहमद के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। यातायात प्रभारी के अनुसार रविवार की रात में ड्यूटी के दौरान गोविंद कुमार चंद्रवंशी ने कोयल पुल के पास टेंपो स्टैंड के करीब एक ट्रक चालक को रोक कर उसके साथ मारपीट कर रहा था। यातायात पुलिस के जवान बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी वह मारपीट करने लगा। इसके बाद जवानों ने यातायात प्रभारी ...