हाथरस, मई 13 -- पुलिस से मारपीट की शिकायत करने में फुटबॉल बना युवक - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के नगला दुर्जी निवासी युवक द्वारा पास के ही गांव के दो युवकों पर लगाया जा रहा मारपीट करने का आरोप - रात को हुई मारपीट की शिकायत करने के लिए कभी चंदपा तो कभी कोतवाली सदर के युवक ने काटे चक्कर, एसपी दफ्तर भी पीड़ित पहुंचा - एसपी से शिकायत के बाद कोतवाली सदर पुलिस ने मौके पर जाकर घटना के लिए जानकारी, लोगों से की पूछताछ हाथरस। पुलिस से मारपीट की शिकायत करने में चंदपा क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक फुटबॉल बन गया। नगला दुर्जी निवासी युवक द्वारा पास के ही गांव के दो युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया जा रहा है। रात को हुई मारपीट की शिकायत करने के लिए कभी चंदपा तो कभी कोतवाली सदर के युवक ने चक्कर काटे। पीड़ित एसपी दफ्तर भी पहुंचा। एसपी से शिकायत के ब...