गढ़वा, जून 13 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। थानांतर्गत मंगरदह गांव में गुरुवार को एक घायल युवती का रेस्क्यू करने पहुंची पुलिस पर स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के मामले पर नौ नामजद सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। पुलिस पर जानलेवा हमला करने के मामले में अवर निरीक्षक संजय पासवान ने आवेदन देकर उक्त प्राथमिकी दर्ज कराई है। अवर निरीक्षक संजय ने आवेदन में बताया है कि थाना प्रभारी से जानकारी मिली कि मंगरदह गांव में मारपीट की घटना में महिला घायल है। उसके घर को स्थानीय लोग घेर कर रखे हुए हैं। सूचना पर जब वह सशस्त्र बल के साथ मंगरदह गांव पहुंचे तो पाया कि तीन महिला बेहोश होकर जमीन पर गिरी हुई है। स्थानीय लोग घायल महिला के घर को उग्र होकर घेरे हुए हैं। जब वह सशस्त्र बल उपस्थिति में महिलाओं की मदद से घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस में बैठा...