मैनपुरी, मार्च 12 -- थाने के गेट पर खड़े युवक ने पुलिस से मदद कराने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर दी। एसपी के निर्देश पर ठगी करने वाले युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अलाई निवासी गोलू पुत्र देशराज ने एसपी से शिकायत की कि उसके रिश्ते का साला प्रांशू एक लड़की को बहला फुसलाकर ले गया। उसकी तलाश के लिए उसने करहल थाने में एक शिकायती पत्र दिया। थाने के गेट पर अवनीश यादव, रिंकू पुत्र सुभाषचंद्र निवासी अहलादपुर मिल गया और उसने पुलिस से मदद करवाने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपये ले लिए। जब उसका कोई काम नहीं हुआ तो उसने रिंकू से रुपये मांगे तो उसने रुपये देने से इनकार कर दिया। पीड़...