लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- भीरा, संवाददाता। भीरा चौराहे पर स्थित किराने की एक दुकान में देर रात चोरों ने धावा बोलते हुए शटर तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घटना ने इलाके में चल रही पुलिस गश्त की पोल खोल कर रख दी है पीड़ित दुकानदार के अनुसार रात के समय अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखा सामान व रेजगारी सहित करीब पचास हजार की नकदी चोरी कर ले गए। चोर ने दुकान में लगे दो कैमरे भी तोड़ लें गये। दुकानदार सुबह दुकान खोलनें पहुंचे तो टूटा हुआ शटर और बिखरा सामान देख हड़कंप मच गया। चोरी की घटना दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने व चोरों की तलाश में अभियान तेज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस...