मुजफ्फर नगर, जुलाई 12 -- शुक्रवार की देर सांय देवीदास निवासी एक युवक के फोन पर कॉल आई जिसमें कॉल करने वाले युवक ने कहा कि पुलिस से मेरी बात हो गई है महीना तो देना पड़ेगा। अगर नहीं दोगे तो पुलिस तो कार्रवाई करेंगे। साथ ही हम भी तुम्हारा इलाज कर देंगे। धमकी के बाद बाइक से पहुंचे तीन युवकों को लोगों ने घेर लिया। दो युवक भीड़ को देखकर फरार हो गए,जबकि भीड़ ने एक युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पिटाई के बाद छोड़ दिया गया। मोहल्ला देवीदास निवासी मोनू के फोन पर किसी ने कॉल किया। काल करने वाले युवक ने कहा कि मैं फलावदा से बोल रहा हूं। तुम दो नम्बर का काम करते हो। पुलिस को दो महीना दे रहे हो हमें भी देना होगा,पुलिस से हमारी बात हो गई है। अगर मेरी बात को अनसूना किया तो तेरा इलाज कर देंगे। मोनू ने काल करने वाले युवक को अपने मोहल्ले में ही बुला लि...