जहानाबाद, मई 29 -- पुलिस टीम पर पथराव की खबर को एसपी ने बताया भ्रामक, कहा नही हुई रोड़ेबाजी मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार जवान को न्यायिक हिरासत में भेजा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमरी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। परस विगहा थाना क्षेत्र के तुरकौल गांव में पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी और धक्का- मुक्की किए जाने के मामले में झारखंड पुलिस के एक जवान नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। वे तुरकौल गांव के निवासी हैं। गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पुलिस ऑफिस में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया कर्मियों को यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मीडिया द्वारा तुरकौल गांव में पुलिस टीम पर हमला, पथराव - रोड़ेबाजी करने और उसमें पांच - छह पुलिसक...