पीलीभीत, अगस्त 1 -- पीलीभीत। हिस्ट्रीशीटर के यहां दबिश देने गई सुनगढ़ी पुलिस के आने की भनक लगने पर आरोपी ने नशीले इंजेक्शन लगाकर ड्रामा रच दिया। पुलिस ने उसकी अस्पताल में भर्ती कराया तो मामले का खुलासा हुआ। थाना सुनगढ़ी पुलिस सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव भोपतपुर में एक स्थान पर दबिश दी। गांव का ही एक युवक पुलिस रिकॉर्ड में स्थित है और बाइक चोरी के मामले में फरार चल रहा है। पुलिस की दबिश की जानकारी किसी तरह युवक को हो गई। चूंकि युवक नशे का आदी है, इसीलिए पुलिस के आने से पूर्व भी उसने नशे का इंजेक्शन लगा लिए। हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसको पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। वहां मौजूद डॉक्टर राशिद ने उसका उपचार किया तो पता चला कि युवक ने नशे के इंजेक्शन लगा रखे हैं। हालांकि आरोपी युवक ने जहर पीने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पा...