मिर्जापुर, मई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता । लालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर हाईवे पर मंगलवार की रात पुलिस की घेराबंदी से बचने के लिए पिकअप से उतरकर दो पशु तस्कर ओवरब्रिज से कूद गए। पुलिस ने जख्मी दोनों तस्करों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद एक की हालत गंभीर देख वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। एक पशु तस्कर का दोनों पैर टूट गया है। दूसरे तस्कर के भी पैर में गंभीर चोट आई है। लालगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह मंगलवार की रात मय हमराही संग गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप में सवार दो लोग मवेशी लादकर बिहार तस्करी के लिए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम लालगंज के राजापुर हाईवे के पास पहुंची और वाहनों की चेकिंग करने लगी। तभी एक पिकअप आती दिखाई पड़ी। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने वाहन कु...