सीतामढ़ी, मार्च 17 -- बैरगनिया। स्थानीय पुलिस ने शराब लदे एक स्कॉर्पियो का पीछा किया। जो सैनिक रोड पर पलट गयी। जिसमें पुलिस ने दो धंधेबाज को पकड़ने के साथ 12 सौ बोतल नेपाली शराब सहित स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। पुलिस ने चालक सहित दोनों शराब धंधेाबज के विरुद्ध कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि पकड़े गए चालक सहित शराब धंधेबाज की पहचान नगर परिषद, बैरगनिया क्षेत्र के वार्ड-1 सिंदुरिया गांव के मुसाफिर महतो के पुत्र उपेंद्र कुमार,नागेंद्र महतो के पुत्र छोटे बाबू के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नेपाल के गौर शहर से माहदेवपट्टी -सिंदुरिया होकर सैनिक रोड के रास्ते एक स्कॉर्पियो से शराब की बड़ी खेप सीतामढ़ी की ओर ले जाया जाना है। एएसआई रविन्द्र कुमार को सशस्त्र बल के साथ इ...