संवाददाता, अगस्त 3 -- यूपी के बिजनौर में एक पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें कामयाबी नहीं मिली तो तीन दिन बाद फिर चाकू से हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस से न्याय की गुहार लगाकर लौट रही एक विवाहिता पर पति ने ठाटजट बस अड्डे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। हमले में महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसे सीएचसी स्योहारा में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना स्योहारा के गांव हरौली निवासी बबीता का वर्ष 2017 में राजीव कुमार निवासी कासमाबाद, थाना स्योहारा से प्रेम विवाह हुआ था। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि राजीव नशे में बबीता के साथ मारपीट करता था। शनिवार को बबीता सीओ धामपुर से शिकायत कर वापस लौट रही थी। ठाटजट बस अड्डे पर राजीव ने बबीता पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर घायल कर...