फतेहपुर, जून 25 -- खागा। जमीनी विवाद को लेकर एक वरिष्ठ अधिवक्ता के खिलाफ किशनपुर पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाई का आरोप लगाते हुए खागा तहसील के अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लामबंद अधिवक्ता न्यायिक कार्य से भी विरत रहे। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने तहसील में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रभान सिंह का पैतृक गांव किशनपुर थाना क्षेत्र के गांव गोंदौरा में जमीनी विवाद चल रहा है। बीते 23 जून को हुए दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर पुलिस की कार्यवाई से नाराज अधिवक्ता लामबंद हो गए। मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। अधिवक्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए तहसीलदार को कार्यवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मॉडल बार एसोशिएशन अध्यक्ष रामचन्द्र श्रीवास्तव...