मोतिहारी, मई 19 -- मधुबन,निसं। मधुबन पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर मारपीट के आरोपी,पुलिस से दुर्व्यवहार करने के आरोपी सहित 13 नशेबाजों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थनाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि दुलमा ग्राम से पुलिस से दुर्व्यवहार करने के मामले में आरोपी शशि भूषण कुमार को 250 एमएल फ्रुटी विदेशी शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं मारपीट के आरोपी बाजीतपुर ग्राम के राम अयोध्या साह,जितौरा ग्राम के सुभाष कुमार,लवकुश कुमार तथा बाजीतपुर ग्राम से नशेबाज चुल्हाई राम,वश्विनाथ महतो,रामबाबू साह,भरत चौधरी,घेघवा ग्राम के इंद्रजीत राय,अरूण कुमार,धोबौलिया ग्राम के विजय प्रसाद,भगवानपुर ग्राम के अहमद अंसारी व नवादा के मिथुन मांझी को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में मोति...