बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- पुलिस से झगड़ा करने वाले 8 लोगों पर प्राथमिकी बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार को सामाचक मोहल्ले में दो पक्षों में विवाद हुआ था। समझाने गई पुलिस से भी लोग भिड़ गए थे। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठियाँ चलने लगी थीं। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और रविवार की देर रात में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आठ लोगों को नामजद तो दस अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। मिशन ओपी प्रभारी आदित्य रंजन ने बताया कि सामाचक मोहल्ले में दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी, जिसके बाद समझाने गई पुलिस से भी लोगों ने उलझने का प्रयास किया था। एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...