बरेली, नवम्बर 26 -- घर के पास जुआ खेलने और शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को पीटकर घायल कर दिया। उस पर चाकू से भी हमला किया गया। इस मामले में इज्जतनगर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। फरीदापुर चौधरी निवासी जाहिद ने पुलिस को बताया कि गांव में ही रहने वाले टाटू और आबिद काफी दिन से उनके घर के पास बैठकर जुआ खेलते हैं और शराब पीकर हुड़दंग करते हैं। इस पर उन्होंने विरोध किया और फिर पुलिस से शिकायत की। इससे आरोपी भड़क गए और सोमवार को सुबह नौ बजे टाटू, आबिद, फकीरा और उसके भांजे ने उसके घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके साथ गालीगलौज व मारपीट की और बीचबचाव में आए उनके ताऊ व बहन से भी मारपीट की। उन्होंने बचकर भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उनकी तहरीर पर इज्जतनगर पुलिस ने टाटू, आबिद, फकीरा...