खगडि़या, सितम्बर 25 -- बेलदौर । एक संवाददाता बलैठा पंचायत के ढांढ़ी गांव निवासी उमेश राम की पत्नी नूतन देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के 28 वर्षीय तूफान यादव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उससे जान माल की रक्षा करने की मांग की है। आवेदिका के मुताबिक नामजद उसके पुत्री को गत 20 सितंबर को जबरन बुरी तरह गाली गलौज कर मारपीट की। इसकी शिकायत जब उसने पुलिस से की तो इससे नाराज हो नामजद उसे जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पेज पांच की लीड: शिविर में छह सौ लाभुकों ने कराया आयुष्मान व प्रवासी मजदूर काउर् के लिए निबंधन बलहा पंचायत भवन में लगा कल्याणकारी योजनाओं का शिविर राशन एवं पेंशन योजनाओं के लिए भी किया आवेदन खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड अ...