शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- चार युवकों ने पुलिसकर्मी को धक्का देकर गालीगलौच की। उसकी वर्दी खींची। घटना का वीडियो वारयरल है। तिलहर हाईवे पर दो दिन पहले होटल संचालक ने तोड़फोड़ की घटना पर पुलिस बुला ली थी। चार युवकों ने पुलिस कर्मी से अभद्रता शुरू कर दी। उसकी वर्दी खींची और लाठियां तान दीं। इस दौरान गालियां भी दीं। घटना का वीडियो रविवार को वायरल हो गया। युवकों के इस दुस्साहस पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। उधर, सपा ने कहा- जिस सरकार में पुलिस सुरक्षित नहीं, वहां आम जनता का क्या होगा हाल।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...