नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- यूपी के बुलंदशहर में डिबाई कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला सराय किशन चंद में किराए पर रह रहे एक प्रेमी पुलिस से घिरता देख पहले नाबालिग प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी फिर खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार लगभग 3:30 बजे की बताई जा रही है। प्रेमी-प्रेमिका 20 सितंबर से फरार चल रहे थे। प्रेमिका 15 वर्ष की नाबालिग तथा प्रेमी 25 वर्ष का बताया जा रहा है। एसएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि जनपद मुजफ्फरनगर के थाना छपार निवासी 15 वर्षीय किशोरी और प्रेमी उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी प्रिंस पुत्र बबलू 20 सितंबर से फरार चल रहे थे। किशोरी के परिजनों ने थाना छपार में मुकदमा पंजीकृत कराया था। प्रेमी-प्रेमिका 22 सितंबर से कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला स...