रुद्रपुर, सितम्बर 9 -- शक्तिफार्म। शक्तिफार्म में बढ़ते नशे को लेकर पूर्व विधायक नारायण पाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल के साथ पुलिस चौकी प्रभारी से वार्ता की। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा कि शक्तिफार्म के तीनपानी से लेकर बाजार तक कई रेस्टोरेंट खुले हैं। जहां दिन रात खुलेआम अवैध कच्ची शराब परोसी जा रही है। नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल ने कहा कि पुलिस समय-समय पर रेस्टोरेंट आदि का निरीक्षण कर अवैध शराब का धंधा करने वालों पर कार्रवाई करती थी, लेकिन अब कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...