धनबाद, जून 20 -- भौंरा। सुदामडीह पुलिस और अवैध बालू खनन करने वालों में मंगलवार को हुई भिड़ंत मामले को धनबाद पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। पुलिस घटना में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर रही है। घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए भी प्रयास कर रही है। सभी आरोपी फिलहाल पुलिस के पकड़ से दूर है। बताते चलें कि सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह मंगलवार की देर शाम बिरसा पुल से सटे दामोदर नदी में हो रहें अवैध बालू खनन रोकने गए थे। तभी दर्जनों की संख्या में बालू तस्कर जुट गए और पुलिस द्वारा अवैध बालू खनन करने का विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान तस्करों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, पत्थरबाजी, कॉलर पकड़ना आदि किया। बाद में जब अमलाबाद ओपी पुलिस और सुदामडीह थाना से जवान पहुंचे...