प्रयागराज, नवम्बर 11 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। शांतिपुरम स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी की महिला शाखा प्रबंधक के कमरे से कुछ दिन पहले तकरीबन दस लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरी हो गए थे। महिला ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही पड़ोसी किरायेदार पर शक जताया है लेकिन, चोरी की वारदात का खुलासा नहीं होने से आहत शाखा प्रबंधक ने सोमवार को सुसाइड नोट लिखकर नींद की कई गोलियां निगल कर जान देने की कोशिश की। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। उधर, पुलिस ने महिला के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। गोरखपुर के बरगदवा की मूल निवासी आभा पांडेय प्रयागराज के शांतिपुरम स्थित एक मकान में किराए के कमरे में रहती हैं। उनका आरोप है कि 19 अक्तूबर को वह किसी काम से लखनऊ गई थीं। 22 अक्तूबर को लौटीं तो कमरे का ताला टूटा था। कमरे के अंदर रखे करीब ...