सहरसा, मार्च 10 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पुलिस सेवा से इस्तीफा देने के बाद पहली बार कोसी रेंज के पूर्व डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे सहरसा पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने रविवार को रन फॉर सेल्फ कार्यक्रम की शहर के हवाई अड्डे पर शुरुआत की। पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप ।वामनराव लांडे के साथ शहर के युवा दौड़े। युवाओं ने जोशखरोश के साथ पूर्व आईपीएस के साथ दौड़ लगाई। दौड़ हवाई अड्डा मैदान से सुबह सात बजे शुरू हुआ। जो पटेल मैदान स्थित विशवशरैया चौक, केंदीय विद्यालय, अम्बेडकर चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, बंगाली बाजार, पुरब बाजार, कालेज गेट, तिवारी टोला चौक होते हुए आरएम कॉलेज मैदान पहुंचकर समाप्त हुआ। दौड़ के दौरान शिवदीप लांडे लगातार युवाओं से संवाद करते रहे। युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और फिटनेस पर ध्यान देने का संदेश दिया। वहीं...