समस्तीपुर, जुलाई 2 -- समस्तीपुर । शहर के कर्पूरी सभागार में मंगलवार को नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 503 सिपाहियों को नियुक्त पत्र सौंपा गया है। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने सभी नवचयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और कहा कि वे अब बिहार पुलिस संगठन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। इस दौरान बिहार पुलिस का शपथ और शराबबंदी का शपथ सभी जवानों को दिलाया गया। एसपी ने अपने संबोधन में कहा, जब आप आम नागरिक थे तो पुलिस से क्या अपेक्षा रखते थे, अब वहीं अपेक्षा समाज आपसे करेगा। ईमानदारी और कर्तव्य परायणता ही आपकी सबसे बड़ी पूंजी है। एसपी ने कहा कि, पुलिस सेवा एक अनुशासित बल है, और इसमें सेवा भावना, अनुशासन एवं तत्परता जरूरी है। उन्होंने आशा जताई कि इन नए जवानों से जिले मे...