चंदौली, जून 26 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। बैंक या बैंक की उपशाखा और एटीएम के बाहर आये दिन जाल साजों का शिकार गांव की भोली भाली जनता और व्यापारी हो रहे है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर व्यापारी और जनसेवा केन्द्र और उपशाखा संचालकों के साथ व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें व्यापारियों की सुरक्षा में बैंकिग सुविधा देने का भरोसा दिया। इसके साथ ही व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया। एसपी आदित्य लाग्हें के निर्देश पर सीओ रघुराज ने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले जनसेवा केंद्र, ग्राहक सेवा केंद्र, सर्राफा व्यवसायी, गल्ला व्यापारी, मनी कलेक्शन एजेन्टों और आढ़त दुकानदारों के साथ बैठक किया। बैठक में दुकानदारों को मोटी रकम जमा बैंकिग लेन देन के दौरान पुलिस सहाय...