भागलपुर, फरवरी 16 -- झाझा। रेलवे ट्रैक काटे जाने की गंभीर घटना को ले रेल प्रशासन से ले पुलिस प्रशासन तक ने गंभीरता से लिया है। जानकारीनुसार,उक्त कुकृत्य में संलिप्त बदमाशों की शिनाख्त व सुराग हासिल करने की गर्ज से स्थानीय रेल पुलिस व आरपीएफ के पहरुए जहां घटनास्थल के पड़ोसवर्ती गांवों की सुबह-शाम परिक्रमा लगा रहे हैं। वहीं उधर एसटीएफ की जमुई टीम भी उन निकटवर्ती गांवों का लगातार दौरा कर कुछ उल्लेखनीय ब्रेकथ्रू हासिल करने की जद्दोजहद में जुटी बताई जाती है। किंतु,समाचार संप्रेषण के वक्त तक मामले में न किसी की गिरफ्तारी की खबर है,न ही बदमाशों की शिनाख्त या सुराग हासिल हो पाने की सूचना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...