हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 16 -- बिहार के भोजपुर जिले में चचेरी बहन की शादी में नाच के दौरान हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बुधवार की रात हुई। मृतक की पहचान पटखौली निवासी सुरेंद्र राम के 26 साल के बेटे राकेश कुमार के रूप में हुई है। राकेश झारखंड में ट्रक चलाता था। हाल ही में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती में उसका चयन हो गया था और मेरिट लिस्ट में भी नाम आ गया था। राकेश बुधवार रात को अपने भाई को खाना देकर फतेहपुर बाजार से घर लौट रहा था। तभी उसके साथ मारपीट की गई। उसके सिर, बाएं गाल, हथेली, कोहनी, छाती, पेट पर जख्म का निशान और दोनों आंख पर सूजन एवं काले रंग के जख्म का निशान पाए गए हैं। मुंह से खून भी बहता हुआ पाया गया था। ऐसे में परिजन की ओर से लाठी-डंडों एवं रॉड से पीटकर उसकी हत्या करने क...