सीतापुर, नवम्बर 8 -- तंबौर, संवाददाता। तंबौर पुलिस साइबर क्राइम से लेकर पर्यावरण के प्रति भी लोगों को जागरुक कर रही है। लोगों को साइबर क्राइम के साथ, नए कानून, साफ- सफाई का महत्व, पराली प्रबंधन के बारे में भी जागरुक किया जा रहा है। थाना प्रभारी बृजेश कुमार राय ने बताया कि इन अभियानों का उद्देश्य सामाजिक जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि सफाई अभियान के तहत कोई भी व्यक्ति अपने गांव में कार्यक्रम आयोजित कराना चाहे तो बीट आरक्षक या हल्का प्रभारी के माध्यम से प्रधान से संपर्क कर तिथि निर्धारित करा सकता है। उसके बाद सामूहिक सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को केपीएस डिग्री कॉलेज तंबौर में संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में समस्त गांवों के प्रधान, किसान, स्थानीय स्कूलों के छात्र शामिल होंगे। कृषि वैज्ञानिक, कृषि ...