फरीदाबाद, जुलाई 20 -- पलवल। दिल्ली-आगरा हाईवे पर आपराधिक वारदात में कमी लाने और पीड़ितों की तुरंत मदद करने के लिए बनाए गए पुलिस सहायता बूथों से पुलिसकर्मी नदारद रहते हैं। रात के समय पुलिस सहायता की ज्यादा जरूरत रहती है। रात के वक्त भी यहां पुलिसकर्मी गायब रहते हैं। इससे राहगीरों को पुलिस सहायता मिलने में देरी होती है। दिल्ली-आगरा हाईवे पर लूट, मारपीट, हत्या , सड़क हादसे जैसी आपराधिक घटनाएं घटती रहती हैं। रात का अंधेरा होते ही राजमार्ग पर बदमाश सक्रिय हो जाते हैं। कई बार लूट के साथ यात्रियों पर लुटेरों द्वारा जानलेवा हमला भी कर दिया जाता है। बेख़ौफ़ लुटेरे आसानी से लूट की वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। इसके अलावा हाईवे पर सड़क हादसे भी होते हैं। समय पर मदद न मिलने के कारण लोगों की जान भी चली जाती है। इसी को देखते हुए करीब आठ वर्ष पहले हाईव...