अररिया, सितम्बर 15 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नाथपुर के किसान से नरपतगंज थाना में पूर्व में पदस्थापित पुलिस सब इंस्पेक्टर के फेसबुक प्रोफाइल को हैक कर उसे आईडी से 70 हजार 05 सौ रुपये साइबर ठगी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत किसान सह भाजपा नेता सुरेंद्र उर्फ ननकी यादव ने नरपतगंज थाना में साइबर ठगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार करीब चार-पांच दिन पूर्व उसके फेसबुक प्रोफाइल पर मैसेंजर के माध्यम से नरपतगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष सुनील सिंह सोलंकी द्वारा संपर्क किया जा रहा था। इस दौरान मैसेंजर पर वापस में बातचीत भी हुई। ननकी यादव ने फेसबुक प्रोफाइल पर उसकी फोटो देखकर उसे पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर समझकर उसे प्रोफाइल पर चैट भी किया। 13 सितंबर को अचानक उसे प्रोफाइल से मैसेज आया...