बांका, फरवरी 23 -- बांका। एक संवाददाता बिहार पुलिस सप्ताह का आगाज 22 फरवरी से हो गया है, जिसका समापन 27 फरवरी को होना है। जागरूकता सप्ताह के पहले दिन शनिवार को बांका टाऊन थाना परिसर से मद्यनिषेध,नशा मुक्ति और अपराध नियंत्रण जागरूकता को लेकर साइकिल पर सवार होकर प्लाईकार्ड लगाकर पर्यावरण जागरूकता,प्रदूषण नियंत्रण आदि विषयों पर आमजनों को जागरूक किया गया। प्रभात फेरी बांका एसपी यू एन वर्मा के नेतृत्व में थाना परिसर से निकलकर गांधी चौक ,शिवाजीन चौक,विजयनगर चौक होकर बाबूलटोला, कलेक्ट्रेट और आजाद चौक होकर वापस थाना पहुंची।इस दौरान नुक्कड़ नाटक ,बाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से नए आपराधिक कानूनों की जानकारी,शराब जैसे मनोतेजक पदार्थों के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया गया।इसके अलावा महिला एवं बाल सशक्तिकरण,खेल प्रतियोगिता,सफाई अभियान और...