बांका, फरवरी 26 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार पुलिस सप्ताह के चौथे दिन जिले के टाऊन थाना,महिला थाना और अनुसूचित जाति,जनजाति थाना में थानाध्यक्ष के नेतृत्व ने पौधरोपण कार्यक्रम किया गया।इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों द्वारा अपने अपने थाना परिसर में एक एक छायादार और फलदार पौधा लगाया गया।इस दौरान बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए बहुमूल्य है।सभी को इस ओर प्रेरित होकर अपने जीवनकाल में कम से कम पांच पौधे लगाना चाहिए।वहीं महिला थानाध्यक्ष पायल कुमारी द्वारा पौधारोपण के बाद कस्तूरबा आवासीय विद्यालय,डिजिटल लाइब्रेरी और चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर में छात्रों के बीच पर्यावरण संरक्षण,मृदा अपरदन,वनों की कटाई के दुष्प्रभाव आदि विषयों पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में अव्वल रहे सीनियर जूनियर ...