दरभंगा, फरवरी 26 -- कमतौल। बिहार पुलिस सप्ताह दिवस 2025 के अवसर पर मंगलवार को पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय कमतौल बालक के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को जागरूक किया गया। इस दौरान शराब के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। छात्रों के द्वारा शराब जो पिया उसका उजारा घर परिवार का नारा लगाया गया। कम उम्र के बच्चों को स्मैक, गांजा, तम्बाकू व अन्य नशीली प्रदार्थ के सेवन से बचने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नशा मुक्ति के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए छात्रों के साथ पुलिस ने रैली भी निकाली। जो कमतौल बाजार का हवन करते हुए पुन: विद्यालय पर जाकर समाप्त हो गया। इस दौरान रैली में शामिल पुलिस पदाधिकारी व पुलिसबलों ने नशा मुक्ति और साइबर अपराध के प...