छपरा, फरवरी 23 -- रक्तदान कर आप किसी की जिंदगी बचाते हैं : एसएसपी छपरा हमारे संवाददाता । जिले में पुलिस सप्ताह के मौके पर रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन जिले के शहरी तथा देहाती थाना मे किया गया । इस मौके पर सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने कहा कि रक्तदान कर आप किसी की जिंदगी बचाते हैं। इससे बड़ा कोई उपकार नहीं हो सकता। भगवान बाजार थाने में ब्लड बैंक के स्वास्थ्य कर्मी ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ किरण ओझा ने रक्तदान करने वाले पुलिस पदाधिकारी और जवानों का सबसे पहले उनका ब्लड प्रेशर जांच की । भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी व अन्य थे। पुलिस ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया मकेर। पुलिस सप्ताह के अवसर पर नशा मुक्ति के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। अपर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मकेर बजार तथा जगदीशपुर बजार...