कटिहार, फरवरी 23 -- कटिहार, एक संवाददाता बिहार पुलिस सप्ताह का आगाज शनिवार को हो गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने पुलिस लाइन में पौधरोपण किया। साथ ही पुलिस पदाधिकारी, इंस्पेक्टर और कई पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। इसके अलावा यातायात पुलिस एवं साइबर पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों के साथ शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। मौके पर स्कूली छात्राओं ने लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी और साइबर ठग से बचने के लिए उपाये बताये। मौके पर एसपी ने बताया कि आगामी 7 दिनों तक पुलिस सप्ताह मनाया जायेगा। इस मौके पर महिला थानाध्यक्ष द्वारा विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में नया कानून और साइबर क्राइम से के लिए छात्र व छात्राओं को जागरूक किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...