खगडि़या, फरवरी 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता पुलिस सप्ताह को लेकर नगर थाना द्वारा शहर के डीएवी स्कूल में छात्रों के बीच क्विज का आयोजन किया गया। नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जल जीवन हरियाली, स्वच्छता, शराबबंदी, नैतिक मुल्यो के संबंध में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं छात्रों के बीच क्विज का आयोजन किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि नशामुक्ति को लेकर भी छात्रों को पूरी तरह से जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...