बुलंदशहर, अक्टूबर 8 -- जिला पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन बीते दस साल में चिन्हित अपराधियों का सत्यापन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घर-घर जाकर अपराधियों का सत्यापन किया गया। पुलिस सत्यापन के दौरान 142 अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। मंगलवार को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन में अपराध नियंत्रण और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिलेभर में अपराधियों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी थानों में दर्ज महिला संबंधी अपराधों से संबंधित दस साल पुराने रिकॉर्ड खंगाले गए हैं। सभी को निर्देश दिए गए थे कि त्यौहारी भीड़ से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, जो महिलाओं के खिलाफ अपराध में संलिप्त रह चुके हैं। इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों...