जौनपुर, दिसम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को यूपी के डीजीपी को पत्र भेजकर जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस संरक्षण में अवैध गतिविधि के संचालन का आरोप लगाया है। उन्होने कार्रवाई की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के आठ बड़े बाजार, जलालपुर, सिरकोनी, चौरी बाजार, प्राउगंज, परेव, राजेपुर, सिटमसराय और त्रिलोचन में रोजाना जुआ, अवैध शराब और अनैतिक गतिविधियों के संबंध में उन्हें कुछ तथ्य मिले हैं। एक वीडियो भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने डीजीपी से इन तथ्यों का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...