मोतिहारी, अक्टूबर 25 -- मोतिहारी, हिप्र.। 21-ढाका विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक की अध्यक्षता में शुक्रवार को ढाका विस के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा अनुमंडल सभागार में की गयी। निर्वाची पदाधिकारी ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह एसडीओ साकेत कुमार के अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। ढाका विस में कुल 335513 हैं वोटर : समीक्षा के दौरान एसडीओ ने प्रेक्षकों को बताया कि ढाका विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 335513 मतदाता है । जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 178271 व महिला मतदाता की संख्या 157233 है। इसमें थर्ड जेंडर भी 09 है। उन्होंने कहा कि ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने के लिए कुल 381 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जो 160 लोकेशंस...