मधेपुरा, मई 10 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता भारत- पाकिस्तान तनाव को देखते हुए पुलिस के साथ ही सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हैं। विशेष स्थिति में ही अधिकारियों और कर्मचारियों को अवकाश मिल सकेगा। साथ ही जिनकी छुट्टी पहले से स्वीकृत हो चुकी हैं उन्हें भी मुख्यालय छोड़ने के पहले वरीय अधिकारी से स्वीकृति लेनी होगी। मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण स्थानीय पुलिस- प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गयी है। संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सभी की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। विशेष परिस्थिति में ही अवकाश दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि एसपी की ओर से यह भी निर्देश दिया गय...