सासाराम, मई 3 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के टीपा स्टेडियम मे शुक्रवार की रात पुलिस टीम व नौहट्टा हाईस्कूल के शिक्षको के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पुलिस टीम की कप्तानी चुटिया थानाध्यक्ष बिट्टुलाल रंजन व शिक्षक टीम की कप्तानी अनिल तिवारी ने की। मैच मे पुलिस टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शिक्षक टीम 44 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। जबकि पुलिस टीम ने चार ओवर मे ही 45 रन बनाकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच रोहित कुमार बने। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष दीपक चौबे, एसआइ लक्ष्मी पासवान, विजेंद्र कुमार, रामनरेश सिंह, मनोज कुमार, अजय कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार, रामानंद कुमार, जयप्रकाश, बिट्टु कुमार सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...