बक्सर, सितम्बर 20 -- फालोअप ----- जवहीं बीस अज्ञात लोगों के खिलाफ घटना को लेकर प्राथमिकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बिहार यूपी की सीमा से लगे जवहीं गांव के बांध के पास पुलिस तथा शराब कारोबारी के बीच हुई गोलीबारी के मामले में 15 नामजद लोगों को बनाया गया है। इसके अलावा वहां के पुलिस कैंप प्रभारी बीएमपी के एएसआई कुंदन शर्मा द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में 20 अज्ञात लोग को भी अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार सघन छापेमारी कर रही है। यूपी की सीमा से लगे जवहीं गांव के बांध के पास बिहार की सीमा में शराब की आपूर्ति को रोकने के लिए एक कैंप बनाया गया है। जहां बीएमपी के जवानों को तैनात किया गया है। गुरुवार की रात एक चार पहिया वाहन से शराब की एक बड़ी खेप बिहार सीमा में...