अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- भीटी, संवाददाता। पुलिस एवं वन विभाग की मिलीभगत से क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे पेड़ों की कटान जोरों पर है। वन विभाग की ओर से वृक्षारोपड़ पखवाड़ा भले ही मनाया जा रहा है किन्तु ठेकेदार इस स्लोगन की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि क्षेत्रीय वनाधिकारी ने कहा कि ठेकेदार के विरुद्ध जुर्माना कर दिया गया है। भीटी थाना क्षेत्र के बासूपुर बनियानी के पास तीन दिनों से हरे आम के पेड़ों की कटान धड़ल्ले से की जा रही है। आरोप है कि शिकायत के वाद भी पुलिस एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा। शुक्रवार को मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद वन विभाग ने अधीनस्थ कर्मचारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। तीन दिन से काटे जा रहे हरे आम के पेड़ का स्थलीय निरीक्षण वन दरो...