गिरडीह, मई 14 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। वीरता, प्रकृति प्रेम तथा सामुदायिक एकता का प्रतीक संताल आदिवासियों का पारम्परिक त्योहार सेंदरा पर्व पारसनाथ में पुलिस व वन विभाग की निगरानी में मनाया गया। मंगलवार को क्षेत्र के आदिवासियों ने पारसनाथ पहाड़ पर शिकार खेलने की परंपरा निभाई। सेंदरा पर्व को लेकर आसपास इलाके से भारी संख्या में आदिवासी पहाड़ व जंगलों को खंगालने निकले। हालांकि जंगली पशु के संरक्षण के लिए वन कर्मी भी दिनभर मुस्तैद रहे। बताया जाता है कि सेंदरा पर्व आदिवासियों का पारंपरिक त्योहार है। बैशाख पूर्णिमा के दिन पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार क्षेत्र के आदिवासी पहाड़ व जंगलों में शिकार खेलते हैं। पहाड़ में शिकार के अलावा सामुदायिक एकता का भी प्रदर्शन करते हैं। सेंदरा पर्व को लेकर विभिन्न जत्था में पहाड़ की विभिन्न दिशाओं से क्षेत्र के आदिवासी ...