बलरामपुर, अगस्त 20 -- कार्रवाई हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। सोहेलदेव वन्यजीव अभयारण्य बरहवा रेंज थाना हर्रैया अन्तर्गत ग्राम पंचायत लम्बीकोहल गांव में बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर वन विभाग व पुलिस टीम ने सागौन व शीशम चिरान की बेश कीमती लकड़ी बरामद किया है। यह बरामदगी लम्बीकोहल गांव में की गई है। रेंजर बृजेश सिंह ने बताया कि मुखिविर से सूचना मिली कि इस रेंज के महमूदनगर, खैरी, लखौरी, गनेशपुर व धौरी आदि गांवों मे कटर मशीन लगी है, जहां पर जंगल की बेशकीमती लकड़ियों की चिरान होती है। इससे पहले वन विभाग व एससबी टीम द्वारा कार्रवाई भी की जा चुकी है। सूचना मिलने पर लम्बीकोहल से भारी मात्रा में शीशम और सागौन की चिरान लकड़ी बरामद की गई। साथ ही लकड़ी काटने वाली मशीन एवं अन्य उपकरण भी बरामद किये गए। मामले में हनीफ पुत्र फजल, जगराम पुत्र पोपल, राकेश पुत्र ...