पिथौरागढ़, सितम्बर 12 -- कोतवाली में थाना दिवस पर सिटीजन लॉयजन ग्रुप की बैठक हुई। जिसमें व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, पीस कमेटी, ग्राम प्रधान सहित विभिन्न जन प्रतनिधियों ने अपनी बातें रखी। एसपी ने समस्याओं को सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी रेखा यादव ने कोतवाली में सिटीजन लॉयजन ग्रुप के साथ बैठक की। एसपी ने बताया कि इसका उद्देश्य पुलिस- जन संवाद को मजबूत करना और समस्याओं का समय पर निस्तारण करना है। एसपी ने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था खराब करने, चरस, स्मैक, शराब की अवैध तस्करी करने वालों की सूचना स्थानीय पुलिस को देने को कहा। इस दौरान सीओ गोविंद बल्लभ जोशी,कोतवाल ललित मोहन जोशी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...