बस्ती, दिसम्बर 29 -- परसरामपुर (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के बैरागपुर में पुलिस व राजस्व टीम के सामने विवाद का मामला सामने आया है। प्रकरण में पुलिस ने एक पक्ष के सात लोगों पर केस दर्ज कर शांतिभंग में चालान किया है। आरोपी पक्ष ने बीच-बचाव में पहुंची पुलिस पर भी महिलाओं के साथ मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाया है। इस आरोप के संबंध में एक वीडियो पर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। थानाध्यक्ष परसरामपुर भानुप्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी पक्ष ने राजस्व टीम और दूसरे पक्ष के साथ अभद्रता की। पुलिस ने बीचबचाव किया और आरोपितों को थाने लाकर उचित कार्रवाई की गई। सभी आरोप पूरी तरह निराधार हैं। परसरामपुर के बैरागपुर गांव में दो पक्षों के बीच कई वर्षों से भूमि वि...