देवरिया, अक्टूबर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। सार्वजनिक रास्ते की पैमाइश व अतिक्रमण हटाने गई राजस्व व पुलिस टीम के सामने ही मनबढ़ों ने ग्राम प्रधान पर हमला बोल दिया। जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से एक को हिरासत में ले लिया। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है। महुआडीह थाना क्षेत्र के महुआडीह के ग्राम प्रधान संजय कुमार ने मठिया टोला में सार्वजनिक रास्ते को लेकर एक शिकायत एसडीएम से दर्ज कराई थी। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व व पुलिस टीम दोपहर को मौके पर पहुंची। इस बीच कुछ मनबढ़ आ गए और ग्राम प्रधान से उलझने के साथ ही हमला बोल दिया। ग्राम प्रधान पर हमला होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राजस्व टीम बीच बचाव करने में जुट गई। पुलिस ने एक को मौके से हिरासत में ले लिया। ग्राम प्रधान ने ...