सोनभद्र, मई 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। जनपद के सभी थानों पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने चोपन व आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने रायपुर थाने पर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान भूमि विवाद से संबंधित मामले अधिक आए थे। पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को भूमि विवाद के मामले निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। एडीशनल एसपी मुख्यालय ने चोपन व आपरेशन ने रायपुर थाने में पहुंचने वाले लोगों की शिकायतों को सुना। कई मामले का मौके पर निस्तारण किया तो कुछ मामले के निस्तारण के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। भूमि विवाद के मामले सबसे अधिक थे। जिसको राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर निस्तारण करने के लिए कहा गया। इसी तरह सीओ सीटी डा.चारू द्विवेदी ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में पहुंचने वाले लोगों की शिकायतो...